उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान का कारनामा, कैसे निकाला बढ़ते डीज़ल की कीमतों का तोड़ - avoid rising diesel prices

मेरठ में एक किसान ने डीजल की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए बैट्री चलित मिनी टैक्टर बनाया है. किसान का कहना है कि इससे प्रयोग से महंगे डीजल के इस्तेमाल से बचा जा सकता है. इस टैक्टर से किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलेगा.

etv bahrat
बैट्री चालित ट्रैक्टर

By

Published : Mar 29, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 6:38 PM IST

मेरठ.तेल की कीमतें लगातार बढ़ रहीं हैं. इसी को देखते हुए एक किसान ने खेती किसानी को सुलभ व सस्ती बनाने के उद्देश्य से बैटरी चालित मिनी ट्रैक्टर बनाया है. किसान का दावा है कि इससे न सिर्फ महंगे डीजल के प्रयोग से बचा जा सकता है बल्कि इससे किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं फैलेगा. इस ट्रैक्टर की क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.

बैट्री चालित ट्रैक्टर बनाया

एक किसान ने बढ़ती महंगाई से बचने के इरादे से कुछ अलग करने की कोशिश की है. दरअसल, किसान योगेश ने 1995 में इंटर किया था. उसके बाद पढ़ाई में मन न लगने पर पिता के साथ खेती में हाथ बटाना शुरू कर दिया. योगेश का कहना है कि खेतीबाड़ी की समस्या को देखते हुए कुछ अलग करने की सोची तो बैट्री चालित ट्रैक्टर बनाने की मन में ठानी. एक माह पहले ट्रैक्टर बनाने के लिए कबाड़ियों के यहां से जरूरी सामान इकट्ठा करना शुरू किया और एक माह के अंदर ट्रैक्टर बनाकर तैयार कर दिया.

बैट्री चालित ट्रैक्टर
यह भी पढ़ें:सावधान ! लखनऊ की सड़कों को गंदा करना पड़ सकता है महंगा, देना पड़ेगा इतना जुर्माना

चार्ज होने के बाद ट्रैक्टर करीब आठ घंटे चल सकता है. यह ट्रैक्टर फसल की हल्की जुताई में भी कारगर है. किसान मिनी ट्रैक्टर की मदद से जरूरत के तमाम रोजमर्रा के कार्य कर सकते हैं. इससे पूर्व योगेश ने बैट्री से चलने वाली साइकिल और स्कूटी भी बनाई है. ट्रैक्टर से 5 क्विंटल से ज्यादा वजन को ढोया जा सकता है. साइज में छोटा होने के बाद भी यह बहुत ज्यादा लोड ले सकता है. ट्रैक्टर के रास्ते से गुजरते समय सभी के आर्कषण का केंद्र बन रहा है. योगेश के ट्रैक्टर बैठकर युवा पूरा गांव घुम रहे हैं. इससे प्रदूषण भी कम होता है. योगेश ट्रैक्टर के लिए उसके पीछे लगने वाली ट्रॉली भी बना रहे हैं.

बैट्री चालित ट्रैक्टर

योगेश ने बताया कि ट्रैक्टर बनाने में करीब पचास हजार रुपये का खर्च आया है. ट्रैक्टर में चार इंडिकेटर व दो हेडलाइटें लगीं हैं. इसका वजन सवा क्विंटल के करीब है. इसमें पावर स्टेयरिंग है व स्विच भी लगा हुआ है. ट्रैक्टर आगे और पीछे की ओर चल सकता है, इसमें गियर नहीं है. इसे चलाना आसान है. इसकी बैट्री बोनट के नीचे रखी गई है. इसमें 48 वोल्ट 24 एमएच की लिथियम बैट्री लगी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 29, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details