मेरठ: जिले के टोल प्लाजा पर किसान सोहनवीर की हत्या का मामला अब जोर पकड़ता नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले को मुद्दा बनाकर उठाना शुरू कर दिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोहनवीर के घरवालों से मुलाकात की.
वहीं बुधवार को सपाइयों ने सोहनवीर के परिजनों को आईजी मेरठ से मिलवाया. घरवालों ने हत्याकांड में लिप्त सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतक किसान के परिजनों ने की आईजी से मुलाकात. क्या था मामला
जिले के थाना दौराला क्षेत्र के टोल प्लाजा पर गन्ने की ट्रॉली ले जाते समय टोल चुकाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद किसान सोहनवीर की टोलकर्मियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
परिजनों का आरोप है कि स्थानीय थाना दौराला पुलिस ने दो नवनियुक्त टोलकर्मियों को आरोपी बताते हुए जेल भेज दिया है, जबकि असल आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं. इस मामले में घरवालों की तरफ से टोल कंपनी के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
आरोप है कि टोल पर लगे सीसीटीवी में से उसी 10 मिनट की रिकॉर्डिंग भी डिलीट की गई है, जो हत्याकांड के लिए अहम सबूत बन सकता था. वहीं इस मामले में घरवालों ने पुलिस पर लापरवाही करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें:-बलिया: गैरेज में खड़े 16 ई-रिक्शे जलकर खाक, 25 लाख का नुकसान
इस पूरे मामले में आईजी मेरठ ने निष्पक्ष जांच कराने की बात कही. सोहनवीर की हत्या को 10 दिन बीत चुके हैं, जिसके बाद ग्रामीणों में भी खासा आक्रोश है. इसी आक्रोश को देखते हुए गुरुवार को गांव में पंचायत का भी एलान कर दिया गया है. जिसके बाद ग्रामीण हत्याकांड में न्याय पाने के लिए आगे के आंदोलन की भूमिका तय करेंगे.