उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पठान मूवी का डोर टू डोर प्रमोशन करने रहे फैन, बोले- शाहरुख पॉजिटिव तरीके से लोगों को दे रहे संदेश - बेशरम रंग सांग

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में है. इस फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, मेरठ में शाहरुख के प्रशंसक लोगों से फिल्म इस फिल्म को देखने के लिए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं.

etv bharat
पठान मूवी

By

Published : Jan 2, 2023, 5:08 PM IST

मेरठःमशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर लगातार तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, कहीं उनके पुतले जलाए जा रहे हैं, तो कहीं अभिनेता की तश्वीर का मुंह काला करके उनकी तस्वीर पर जूतों का हार पहनाया जा रहा है. वहीं, मेरठ से जो संदेश जा रहा है वह इस अभिनेता के लिए बेहद ही सुखद है. मेरठ में अभिनेता शाहरुख खान के प्रशंसक डोर टू डोर जाकर अपने अभिनेता की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, ताकि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने पहुंचें. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी प्रस्तावित है.

बता दें कि मेरठ में अभिनेता शाहरुख खान के फैंस की अच्छी खासी संख्या है. वह सभी SRK फैंस क्लब से जुड़े हैं. युवाओं ने बताया कि फिल्म 25 जनवरी को पर्दे पर आएगी और उससे ठीक पहले फैंस क्लब के द्वारा एक चैरिटी शो का भी आयोजन किया जाएगा. इस चैरिटी शो में शहर में कुछ निर्धन लोगों को टीम भोजन बांटेगी और लोगों की मदद भी की जाएगी.

SRK फैंस क्लब से जुड़े हारिश ने बताया कि वह लोगों को यही बताना चाहते हैं कि 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान आ रही है.लोग उसे ज्यादा से ज्यादा देखें. फर्स्ट डे फर्स्ट शो केक कटिंग होगी, धूमधाम से कार्यकक्रम करेंगे. 25 जनवरी के लिए पूरी तैयारी में ही लगे हुए हैं. हारिश ने बताया कि सुधीर कोठारी को शाहरुख खान फॉलो करते हैं. उन्होंने SRK फैंस क्लब बनाया हुआ है. वह बताते हैं कि दो सौ शहरों में एक साथ 25 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों पर होगी. उसके लिए हम सभी फैंस प्रयास कर रहे हैं कि जो लोग विरोध भी फिल्म को लेकर कर रहे हैं, उस विरोध से इतर सभी को समझा कर फिल्म को देखने के प्रति प्रेरित भी कर रहे हैं.

पठान फिल्म को लोग देखें इसके लिए रिहान अपनी युवाओं की टोली के साथ एक मकान से दूसरे मकान और दुकानों तक स्टीकर लगाकर प्रचार कर रहे हैं. वह कहते हैं कि हम लोग लगातार टीम बनाकर लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हिंदू हों, चाहे मुस्लिम सभी धर्म से जुड़े लोगों तक हम पहुंच रहे हैं. किसी ने भी यह नहीं कहा कि वह इस फिल्म को नहीं देखेंगे. रिहान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि मूवी ब्लॉकबस्टर होगी. शाहरुख के फैंस मूवी को देखेंगे.

सादिक ने बताया कि हम लोग कोई गलत काम नहीं कर रहे, बल्कि पॉजिटिव तरीके से लोगों को मूवी का संदेश दे रहे हैं. मूवी के बॉयकाट तो होते हैं, लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो निगेटिव हो और फिर एक अभिनेता का काम होता है अभिनय करना. वह कहते हैं कि अभिनेता शाहरुख खान ने जितनी भी फिल्में अब तक कि हैं वह सभी अच्छी फिल्में ही साइन की हैं. बहरहाल पठान फिल्म को लेकर भले ही माहौल कुछ भी हो, लेकिन अभिनेता के चाहने वाले लगातार अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details