मेरठ: जिले के परतापुर के रिठानी गांव में आकाश की हत्या कर दी गई थी. इससे आक्रोशित परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को घोपला मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं लाएंंगे.
ये है पूरा मामला
रिठानी गांव के रहने वाले आकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आकाश के परिजनों का आरोप है कि 12 जनवरी को युवती ने आकाश को फोन करके अपने घर बुलाया था. वहां युवती के पशु चिकित्सक पिता प्रदीप शर्मा, मां गीता और अन्य परिजनों ने आकाश की बेरहमी से पिटाई की. घटना में आकाश के शरीर की 56 हड्डी टूटी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की देर रात आकाश की मौत हो गई.