मेरठ: प्रेमजाल में फांसकर जिस युवती को मुस्लिम युवक ने अपने आपको हिंदू बताकर लुधियाना से मेरठ बुलाकर हत्या की उस हत्यारोपी और उसके परिवार की एक महिला पर युवती के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान ही आरोपी और उसके साथ एक महिला की पिटाई कर दी. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने परिजनों को शांत किया. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी लुधियाना में तांत्रिक का काम करता था.
मेरठ: प्रेसवार्ता में फूटा परिजनों का गुस्सा, बेटी के हत्यारे और सहयोगी महिला की कर दी पिटाई - meerut today news
उत्तर प्रदेश के मरेठ जिले में पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान ही आरोपी और उसके साथ एक महिला की पीड़ित परिजनों ने पिटाई कर दी. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से परिजनों को शांत कराया.
लेकिन जब वह ईद पर युवती को लेकर अपने घर गया तब उसके मुस्लिम होने की जानकारी उसे हुई. युवती ने विरोध करते हुए वापस अपने घर जाने की बात कही. ईद से एक दिन पहले साकिब ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. शव की पहचान न हो इसलिए सिर काटकर कहीं ओर फेंक दिया. युवती ने अपने हाथ पर साकिब का नाम लिखवा रखा था इसलिए उसे भी काटकर अलग फेंक दिया.
मृतक युवती की मां ने मारे थप्पड़
पुलिस लाइन में जब हत्यारोपियों को प्रेसवार्ता के दौरान सामने लाया गया तब वहां मौजूद युवती के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस लाइन में जैसे ही आरोपी साकिब को गाड़ी से उतरा गया परिजनों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. किसी तरह पुलिस उसे बचाकर अंदर लेकर गई. मृतक की मां ने हत्या में शामिल महिला को थप्पड़ मारा. पुलिस के मुताबिक एक साल से साकिब युवती के व्हाटसएप पर स्टेटस बदला करता था, जिससे परिजनों को पता ही नहीं चला कि उनकी बेटी की हत्या हो गई है.
पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास
प्रेसवार्ता के बाद जब आरोपी साकिब को दौराला पुलिस मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी. तब उसने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया एक सिपाही की पिस्टल छीनकर उसे गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस और आरोपी में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल आरोपी को पुलिस ने अब जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.