उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदा अरोड़ा हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग - मेरठ चंदा अरोड़ा हत्यकांड

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में हुए टीचर चंदा अरोड़ा हत्याकांड में पुलिस के खुलासे पर सवालिया निशान लगाते हुए परिजनों ने गंभीर आरोप लगाएं हैं. बुधवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे मृतका के मायके वालों ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

चंदा अरोड़ा हत्याकांड.
चंदा अरोड़ा हत्याकांड.

By

Published : Mar 10, 2021, 3:44 PM IST

मेरठःशास्त्रीनगर सेक्टर दो निवासी टेंट कारोबारी संजय लूथरा ने 21 फरवरी को अपने पड़ोसी डॉ. रजत भारद्वाज के साथ मिलकर अपनी पत्नी चंदा अरोड़ा की हत्या कर दी थी. पुलिस इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी संजय और उसके दोस्त रजत को जेल भेज चुकी है.

मृतका का भाई मोहित अरोड़ा और परिवार के कुछ अन्य लोग बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. मोहित ने आरोप लगाया कि नौचंदी पुलिस इस मामले में आरोपियों के साथ मिल गई है. इसके चलते उनकी शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस हत्याकांड में चंदा के जेठ नवीन लूथरा और उसकी पत्नी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें- PFI सदस्य रउफ शरीफ की जमानत याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई

पीड़ित पक्ष ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की. उधर अधिकारियों ने घटना के खुलासे को सही ठहराया है. साथ ही मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details