मेरठःशास्त्रीनगर सेक्टर दो निवासी टेंट कारोबारी संजय लूथरा ने 21 फरवरी को अपने पड़ोसी डॉ. रजत भारद्वाज के साथ मिलकर अपनी पत्नी चंदा अरोड़ा की हत्या कर दी थी. पुलिस इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी संजय और उसके दोस्त रजत को जेल भेज चुकी है.
मृतका का भाई मोहित अरोड़ा और परिवार के कुछ अन्य लोग बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. मोहित ने आरोप लगाया कि नौचंदी पुलिस इस मामले में आरोपियों के साथ मिल गई है. इसके चलते उनकी शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस हत्याकांड में चंदा के जेठ नवीन लूथरा और उसकी पत्नी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है.