उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: शादी समारोह में व्यस्त परिवार के घर लाखों की चोरी, CCTV खोलेगा पोल - meerut news

यूपी के मेरठ में चोर घर में रखे पैसे, जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे.

etv bharat
शादी समारोह में गए परिवार के घर से लाखों की चोरी.

By

Published : Dec 9, 2019, 5:03 PM IST

मेरठ: थाना लाल कुर्ती में शादी वाले घर में चोरों ने ताला तोड़कर 5 लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर घर में रखे पैसे, जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.

शादी समारोह में गए परिवार के घर से लाखों की चोरी.
  • परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे.
  • घर पहुंचने पर ताला टूटा हुआ मिला.
  • चोर जेवरात और रुपये चोरी कर ले गये.
  • हालांकि घर में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है.
  • घटना थाना लालकुर्ती क्षेत्र के मैदा मोहल्ले की है.

थाना लाल कुर्ती के मैदा मोहल्ला निवासी अमरजीत सोनकर के छोटे भाई की बेटी की शादी बीती रात थी. परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार मंडप में गए हुए थे. परिवार के लोगों ने बताया कि शादी में आए रिश्तेदारों और घर की महिलाओं के जेवर और नकदी चोर ले गये हैं. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस छानबीन में लगी है.
अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details