मेरठ:मेरठ पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर वाहन फाइनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी तरीके से 200 से ज्यादा वाहनों को बेचा है. फिलहाल पुलिस लगातार इन वाहनों की बरामदगी कर रही है. वहीं, पुलिस ने देर रात 6 बाइक बरामद कर लिया है. वहीं, गिरोह के फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी वसीम के घर पर ओम फाइनेंस कंपनी के कर्मी दीपक और विपिन पहुंचे. वसीम से जब यह बताया गया कि उसने जो बाइक फाइनेंस कराई थी. उसकी किस्त जमा नहीं हो रही है. जिसके जवाब में वसीम ने कहा कि किसी भी बाइक को फाइनेंस नहीं कराने की बात कही. इसके बाद जब इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस बुलाई गई तो वसीम को थाने लाया गया. जहां वसीम ने फिर से अपनी बात दोहराई की उसने बाइक फाइनेंस नहीं कराई है. ऐसे में पीड़ित वसीम ने यह बताया कि कुछ दिनों पहले अल्तमश नामक युवक ने उसका आधार कार्ड दिया था और संभवत उसी ने बाइक निकलवाई होगी.