उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में शादी कराने के नाम पर फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ - फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक

मेरठ पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो का खुलासा किया है. यहां शादी कराने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी.

etv bharat
मेरठ पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो का हुआ भंडाफोड़

By

Published : Jul 29, 2022, 7:28 PM IST

मेरठःजनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास स्थित मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों का सामूहिक विवाह कराने का मामला ठंडा नहीं हुआ कि शुक्रवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने फर्जी मैरिज कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है.

बता दें कि जनपद में ठगी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. एक के बाद एक ठगी के धंधे का खुलासा हो रहा है. पुलिस और एसओजी की टीम ने फर्जी मैरिज ब्यूरो के एक कार्यालय का खुलासा किया है. जहां इस मैरिज ब्यूरो कार्यालय से 25 से ज्यादा लड़कों के सर्टिफिकेट बरामद किए हैं. इसमें इन लोगों ने शादी करने के लिए आवेदन किया हुआ था.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि शादी के आवेदन के नाम पर लोगों से फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक ने लाखों एंठ लिए हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details