उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार - मेरठ में नकली शराब

मेरठ में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह फैक्ट्री कई महीनों से चल रही थी.

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.
नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Jan 24, 2021, 8:12 PM IST

मेरठ: पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. रविवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 लोग भाग निकले. नकली शराब बनाने की यह फैक्ट्री कई महीनों से चल रही थी. बावजूद इसके आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी. फैक्ट्री से लगभग 50 लाख की कीमत से ज्यादा का सामान बरामद हुआ है. इस फैक्ट्री में अंग्रेजी मार्का कई महंगे ब्रांड तैयार किए जा रहे थे.

महीनों से चल रही थी शराब फैक्ट्री

थाना कंकरखेड़ा में पिछले कई महीनों से नकली शराब फैक्ट्री चल रही थी. शराब माफिया ब्रांडेड शराब की नकली शराब बनाकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमारी की. बंद मकान के अंदर अंग्रेजी ब्रांड की सस्ती और महंगी शराब बनाई जा रही थी. शराब माफिया एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल मिलाकर नकली शराब बना रहे थे.

ब्राडेंड शराब की नकली शराब बना रहे थे माफिया

पुलिस छापेमारी में मौके से ब्राडेंड एवं महंगी शराब की बोतलें, ढक्कन और रैपर्स बरामद हुए है. इससे साफ हो गया कि शराब माफिया नकली शराब को ब्राडेंड शराब की खाली बोतलों में भर रहे थे. अंग्रेजी मार्का समेत कई महंगे ब्रांड तैयार किए जा रहे थे. मौके से शराब बनाने के केमिकल, उपकरण और पेटियां भी बरामद हुई हैं.

सरकारी ठेकों पर हो रही थी सप्लाई

अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फैक्ट्री में तैयार की गई शराब को सरकारी शराब के ठेकों पर सप्लाई किया जा रहा था. मेरठ शहर के आसपास के ठेकों के अलावा आसपास के जनपदों में भी भेजी जा रही थी.

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस और एसओजी की छापेमारी में नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. मौके से करीब 50 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. साथ ही मौके पर शराब बनाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोग नकली शराब को अंग्रेजी शराब के बड़े ब्रांड के नाम पर बेचते थे. इनके पास से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 80 लीटर रंग, अपमिश्रित तैयार की गई 50 लीटर शराब भी मिली है. इसके अलावा कई अंग्रेजी शराबों के 438 ढक्कन बरामद किए गए हैं. वहीं, बोतल पर लगाई जाने वाली 9 मुहर भी मिली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details