मेरठ: एक ओर जहां परिवहन निगम वाहन हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य कर वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के दावे कर रहा है. वहीं मेरठ में नकली हाई सिक्योरिटी प्लेट बनाने वाले भी शक्रिय हो गए हैं. शुक्रवार की देर रात थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर कर नकली वाहन प्लेट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने न्यू मोहनपुरी और थापरनगर में छापामारी कर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बड़ी खेप के साथ मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्त 20 हजार से ज्यादा नकली हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ग्राहकों को बेच चुके हैं. एक वाहन की प्लेट बनाने के लिए 500 से 800 रुपये में सौदा किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी प्लेट कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
फर्जी नम्बर प्लेट फैक्ट्री का भंडाफोड़
जिले के थाना सिविल लाइन्स पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू मोहनपुरी के एक मकान में फर्जी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनाने की फैक्ट्री चल रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने न्यू मोहनपुरी कॉलोनी के मकान में छापा मार कर फर्जी नम्बर प्लेट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से अनुज अग्रवाल निवासी सम्राट पैलेस कॉलोनी और राज निवासी पुरानी मोहनपुरी निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फैक्ट्री के अंदर से सात सौ से ज्यादा फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस ने अनुज अग्रवाल से पूछताछ की तो उसने शहर के थाना सदर बाजार इलाके थापरनगर कॉलोनी में भी फर्जी नम्बर प्लेट फैक्ट्री होना बताया है. पुलिस ने अनुज की निशानदेही थापर नगर में दबिश देकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 300 से ज्यादा नम्बर प्लेट बरामद की है.