उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में पुलिस ने फर्जी तरीके से बिना अनुमति के आधार कार्ड बना रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह बैंक की यूजर आईडी और पासवर्ड यूज करके लोगों के आधार कार्ड बनाता था.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:43 PM IST

बिना अनुमति के आधार कार्ड बना रहे एक गिरोह का पर्दाफाश.

मेरठ:जिले में सोमवार को फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज खुलासा हुआ. प्रतापपुर पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से वाईफाई राउटर,लैपटॉप, यूपीएस, आई रीड मशीन, फिंगर थंब इंप्रेशन मशीन, फोटो लेने वाला कैमरा, प्रिंटर मशीन, आधार कार्ड बनाने और संशोधन संबंधित दस्तावेज और पांच हजार एक सौ पचास रुपये नकद बरामद किया गया है.

बिना अनुमति के आधार कार्ड बना रहे एक गिरोह का पर्दाफाश.
फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
  • मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया.
  • करतारपुर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
  • इन अपराधियों के पास से आधार कार्ड बनाने वाले तमाम उपकरण बरामद किए गए हैं.
  • मामले में मुख्य आरोपी पंकज पूर्व में हापुड़ के पिलखुआ में सिंडिकेट बैंक का कर्मचारी था.
  • आरोपी पंकज बैंक की यूजर आईडी की मदद से आधार कार्ड में करेक्शन करता था.
  • छह महीने से आरोपी पंकज एक अन्य साथी प्रवीण के साथ मिलकर आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहा था.
  • एक आधार कार्ड बनाने के लिए यह गिरोह एक व्यक्ति तीन सौ रुपये लिया करता था.
  • आरोपी पंकज मेरठ के खरखौदा का रहने वाला है जबकि प्रवीण प्रतापपुर का ही रहने वाला है.
  • पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है.

इस गिरोह का सरगना पंकज है जो पहले हापुड़ के पिलखुआ में सिंडीकेट बैंक में अस्थायी रुप से काम करता था. इस बैंक में ये शख्स आधार कार्ड बनाने का कार्य करता था. यहां से उसकी नौकरी छूट जाने के बाद ये मेरठ के प्रतापपुर में सिंडीकेट बैंक की यूजर आईडी और पासवर्ड यूज करके लोगों के आधार कार्ड बनाने लगा. पिछले छह महीने से यह शख्स अपने एक अन्य साथी प्रवीण के साथ मिलकर आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहा था.
-अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details