उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बढ़ी समय सीमा, ऐसे करें आवेदन - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बेवसाईट

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. जी हां अब 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

By

Published : Mar 29, 2023, 10:33 PM IST

मेरठ:प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को फिर एक बार मौका मिलने जा रहा है, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. ऐसे छात्र जो कि आर्थिक कारणों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते. वह 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. जानिए कैसे करें आवेदन और किन किन प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की जा सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले कार्यकाल में ऐसे प्रतिभावान छात्र और छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी, जो कि आर्थिक कारणों से आगे नहीं बढ़ पाते थे. जिसके बाद बड़े बदलाव भी प्रदेश में हुए हैं. दिकह आज्ञा है कि काफी ऐसे युवा इस योजना के चलते कामयाब हुए हैं और सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर पहुंच गए हैं.

इस योजना में लगातार बदलाव भी अब तक किए गए हैं. पहले जहां प्रदेश स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने को एक परीक्षा में बैठना होता था. जिसकी मैरिट प्रदेश स्तर पर लगती थी. उसके बाद जो उसमें सफल होते थे. ऐसे बच्चों को अवसर मिलता था. लेकिन अब यह मेरिट जिला स्तर पर लगती है. जिला समाज कल्याण विभाग इसमें अहम रोल अदा करता है. इस योजना के अंतर्गत आगामी सत्र 2023-24 के लिए अलग-अलग कोर्स जैसे NEET, JEE, NDA, CDS, UPSC, UPPSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को अवसर दिया जा रहा है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इसमें आवेदन करने के लिए समय सीमा 31 मार्च तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है. इच्छुक युवा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बेवसाईट https://maymeerut.in पर दिनांक 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन करके पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि https://maymeerut.in पर जाकर ऐसे युवा जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. आवेदन अब कर सकते हैं. काबिलेगौर है कि सरकार की यह योजना युवाओं को बेहद पसंद भी आ रही है. इसमें चयन के बाद छात्र छात्राओं को योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. समय-समय पर युवाओं को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाता है.

वहीं, इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समय समय पर मेरठ मंडल कमिश्नर, डीएम, सीडीओ सहित तमाम आईएएस अधिकारी भी समय-समय पर जाकर इन युवाओं को मोटिवेट करते हैं, जो कुशल व योग्य टीचर्स अलग अलग विषय के होते हैं, जो कि कोटा या अन्य स्थानों पर कोचिंग देते थे या अभी भी देते हैं, ऐसे गुरुजनों का सहयोग लिया जाता है.

यह भी पढ़ें-7 बच्चों के पिता की अलीगढ़ में मौत, पत्नी ने छुपाई मौत की वजह तो बेटी ने किया ये खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details