मेरठ: जिले के फलावदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिलाना गांव में घर के गेट पर रखे मिले दिवाली गिफ्ट पैक को खोलते ही विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से दो बच्ची घायल हो गई और घर की दीवार चटक गई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक यूनिट और बम स्क्वॉड की जांच करवाई. जांच में गिफ्ट पैक से मोबाइल की दो बैटरी कॉपर का तार केरोसिन में भीगी हुई लकड़ियों के टुकड़े और एक रुपये का सिक्का मिला है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.
विस्फोट से दो बच्चियां घायल
जानकारी के मुताबिक, जिस घर में विस्फोट हुआ उसके मकान मालिक ड्यूटी पर गए हुए थे. पत्नी खेत पर काम कर रही थी और उनकी दो बेटियां राधिका और निधि स्कूल गई हुई थी. स्कूल के छुट्टी के बाद घर पर पहुंची तो गिफ्ट पैक देखकर उसे अंदर ले गईं और जब गिफ्ट पैक खोली तो विस्फोट हो गया, जिससे दोनों बच्चियां घायल हो गई.