उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: गिफ्ट पैक में धमाका, 2 बच्चियां झुलसी - explosion in gift pack two girls scorched in explosion in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गिफ्ट पैक में विस्फोट से दो बच्चियां घायल हो गई. बच्चियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.

मामले की जानकारी देते संजीव देशवाल, सीओ.

By

Published : Oct 26, 2019, 9:15 PM IST

मेरठ: जिले के फलावदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिलाना गांव में घर के गेट पर रखे मिले दिवाली गिफ्ट पैक को खोलते ही विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से दो बच्ची घायल हो गई और घर की दीवार चटक गई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक यूनिट और बम स्‍क्‍वॉड की जांच करवाई. जांच में गिफ्ट पैक से मोबाइल की दो बैटरी कॉपर का तार केरोसिन में भीगी हुई लकड़ियों के टुकड़े और एक रुपये का सिक्का मिला है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.

गिफ्ट पैक में धमाका, धमाके में 2 युवतियां झुलसी

विस्फोट से दो बच्चियां घायल
जानकारी के मुताबिक, जिस घर में विस्फोट हुआ उसके मकान मालिक ड्यूटी पर गए हुए थे. पत्नी खेत पर काम कर रही थी और उनकी दो बेटियां राधिका और निधि स्कूल गई हुई थी. स्कूल के छुट्टी के बाद घर पर पहुंची तो गिफ्ट पैक देखकर उसे अंदर ले गईं और जब गिफ्ट पैक खोली तो विस्फोट हो गया, जिससे दोनों बच्चियां घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: पटाखा विस्फोट से 2 घायल, क्षेत्र में दहशत का माहौल

इस मामले की जांच की जा रही है और मोबाइल विक्रेताओं से पूछताछ शुरू हो गई है. फिलहाल दोनों बच्चियों को बिजनौर में किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
-संजीव देशवाल, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details