मेरठ: इन दिनों शहर में हिंदी फिल्म 'कोर्ट-कचहरी' की शूटिंग चल रही है. मेरठ के अलग-अलग जगहों पर बीते तीन महीनों से यह शूटिंग हो रही है. पूरी फिल्म यूनिट ने यहां डेरा डाल रखा है. इसी बीच ईटीवी भारत की फिल्म एक्टर बृजेंद्र काला से मुलाकात होती है. अभिनेता बृजेंद्र काला इस फिल्म में एडवोकेट का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में उनका निगेटिव किरदार है. अभिनेता बृजेंद्र काला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के कुछ अंश.
बता दें कि बृजेंद्र काला यूपी के मथुरा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने थिएटर के बाद टीवी सीरियल्स में काम किया है. उसके बाद वो फिल्मों में आ गए. उन्होंने मिथ्या, पानसिंह तोमर, जब वी मेट, आंखों देखी, भूतनाथ रिटर्न्स, पीके, एमएस धोनी, ट्यूबलाईट जैसी तमाम चर्चिच फिल्मों में काम किया है. अपनी एक्टिंग के लिए वो पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनके रोल की खूब प्रशंसा होती है. अभिनेता बृजेंद्र काला ने पानसिंह तोमर में एक जर्नलिस्ट का रोल किया था, जिसके लिए उनकी खूब सरहाना हुई थी. बृजेंद्र काला के मुताबिक उन्होंने साल 2005 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
अपने पसंदीदा रोल और फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि वो अपने प्रोजेक्ट में किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ जीने की कोशिश करते हैं. कलाकार को ये नहीं सोचना चाहिए कि किरदार छोटा है या बड़ा, बल्कि ये सोचना चाहिए कि उस भूमिका को कितने प्रभावी ढंग से निभाना है. उनका मानना है कि अगर कलाकार अपने काम को बेहतर ढंग से करते हैं, तो वो निश्चित ही छाप छोड़ते हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने हमेशा दिल से काम किया है, जो भी रोल किए हैं वो सभी उनके दिल के करीब हैं.