उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्टर बृजेंद्र काला ETV Bharat पर Exclusive, 'कोर्ट कचहरी' की शूटिंग के लिए मेरठ में हैं एक्टर - एक्टर बृजेंद्र काला

मेरठ में फिल्म 'कोर्ट-कचहरी' की शूटिंग चल रही है. इसके लिए फिल्म अभिनेता बृजेंद्र काला मेरठ पहुंचे हैं. वो दुनियाभर में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता बृजेंद्र काला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आइए जानते हैं फिल्म और फिल्मी दुनिया को लेकर उन्होंने क्या कहा ?

etv bharat
अभिनेता बृजेंद्र काला

By

Published : Jun 17, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 5:25 PM IST

मेरठ: इन दिनों शहर में हिंदी फिल्म 'कोर्ट-कचहरी' की शूटिंग चल रही है. मेरठ के अलग-अलग जगहों पर बीते तीन महीनों से यह शूटिंग हो रही है. पूरी फिल्म यूनिट ने यहां डेरा डाल रखा है. इसी बीच ईटीवी भारत की फिल्म एक्टर बृजेंद्र काला से मुलाकात होती है. अभिनेता बृजेंद्र काला इस फिल्म में एडवोकेट का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में उनका निगेटिव किरदार है. अभिनेता बृजेंद्र काला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के कुछ अंश.

बता दें कि बृजेंद्र काला यूपी के मथुरा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने थिएटर के बाद टीवी सीरियल्स में काम किया है. उसके बाद वो फिल्मों में आ गए. उन्होंने मिथ्या, पानसिंह तोमर, जब वी मेट, आंखों देखी, भूतनाथ रिटर्न्स, पीके, एमएस धोनी, ट्यूबलाईट जैसी तमाम चर्चिच फिल्मों में काम किया है. अपनी एक्टिंग के लिए वो पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनके रोल की खूब प्रशंसा होती है. अभिनेता बृजेंद्र काला ने पानसिंह तोमर में एक जर्नलिस्ट का रोल किया था, जिसके लिए उनकी खूब सरहाना हुई थी. बृजेंद्र काला के मुताबिक उन्होंने साल 2005 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अभिनेता बृजेंद्र काला

अपने पसंदीदा रोल और फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि वो अपने प्रोजेक्ट में किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ जीने की कोशिश करते हैं. कलाकार को ये नहीं सोचना चाहिए कि किरदार छोटा है या बड़ा, बल्कि ये सोचना चाहिए कि उस भूमिका को कितने प्रभावी ढंग से निभाना है. उनका मानना है कि अगर कलाकार अपने काम को बेहतर ढंग से करते हैं, तो वो निश्चित ही छाप छोड़ते हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने हमेशा दिल से काम किया है, जो भी रोल किए हैं वो सभी उनके दिल के करीब हैं.

यह भी पढ़ें-शूटिंग के लिए मेरठ पहुंचे अभिनेता लोकेश तिलकधारी, इस फिल्म में आएंगे नजर, देखें वीडियो

फिल्म 'कोर्ट-कचहरी' में बृजेंद्र काला महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरठ में फिल्म की शूटिंग से वो बेहद खुश हैं. रियल लोकेशन पर काम करने की बात ही अलग है. आमतौर पर फिल्म सिटी या फिर मुंबई में फिल्में शूट होती हैं. वहां अलग-अलग लोकेशन्स पर पर सेट बनाए जाते हैं, उनके लिए निर्माता और निर्देशक को बहुत मेहनत करनी होती है. उन्होंने कहा कि रियल लोकेशन पर काम करने का अलग एक्सपीरिएंस होता है. यहां का आउटपुट भी बेहद जबरदस्त होता है.

इसके साथ ही अभिनेता बृजेंद्र काला ने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी के निर्माण का एलान किया है. उससे जो स्थानीय कलाकार हैं, उन्हें मौका मिलेगा. जो लोग इस लाईन में आने का सपना देख रहे हैं उन्हें भी मौका मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 17, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details