मेरठ :जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक आरओ प्लांट में छापा मारा. टीम ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब और अन्य सामान बरामद किया. इस दौरान आरओ प्लांट पर मौजूद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पंचायत चुनाव के तैयार की जा रही थी शराब
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़भराल गांव में पलक आरओ प्लांट की आड़ में अवैध शराब का बड़ा खेल चल रहा था. रेक्टिफाइड केमिकल से शराब बनाने की सूचना पर आबकारी और प्रवर्तन दल के साथ स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को प्लांट पर मारा छापा. पुलिस को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, आरओ प्लांट की आड़ में मिश्रित शराब बनाने का धंधा कई दिनों से चल रहा था. पुलिस ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में शराब सप्लाई करने की योजना थी. इसलिए यहां शराब तैयार की जा रही थी.