मेरठ :बसपा की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पुलिस ने अवैध मीट प्लांट संचालित करने के मामले में याकूब कुरैशी का घर कुर्क कर दिया है. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए हाजी याकूब कुरैशी के घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. प्रशासन ने कुर्की करने से पहले याकूब के घर पर नोटिस चस्पा किया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. बता दें कि अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में खरखौदा पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके 2 बेटों और पत्नी समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. याकूब कुरैशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ फरार है.
इसे पढ़ें- मेरठ : बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने लगाया ताला
ये है मामला :
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्म में अवैध मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने बीते मार्च के महीने में हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्रा.लि. फर्म में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत का मीट बरामद हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान, फिरोज व पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. तब से याकूब कुरैशी और उसका परिवार फरार चल रहा है.
कुर्की से पहले कुरैशी के घर में चल रही थी नॉनवेज पार्टी
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी और उसका परिवार भले ही पुलिस की नजरों से दूर है. लेकिन उसके घर में मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि वहां पर बड़े स्तर की पार्टी चल रही थी. याकूब के घर पर जब पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची, तो वहां कोई नहीं मिला. पुलिस को याकूब के घर में पका हुआ खाना, डीप फ्रीजर में रखा लगभग 250 किलो से अधिक मीट मिला है. इसके अलावा याकूब के घर में महंगा फर्नीचर व साजो-सज्जा का सामान मिला है. पुलिस को याकूब के घर में एक अजनबी रास्ता भी मिला है, जो दूसरी बिल्डिंग में खुलता है. आशंका है कि पुलिस की कार्रवाई से पहले याकूब दूसरे रास्ते से फरार हो गया.