उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंट्री टैक्स स्टे को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती: सत्य प्रकाश अग्रवाल - बीजेपी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल देंगे चुनौती

यूपी के मेरठ में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा लगाया गया एंटी टैक्स का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टोल टैक्स ठेकेदार ने हाईकोर्ट के माध्यम से स्टे लाए, जिसको कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल अब हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.

etv bharat
कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल

By

Published : Jan 13, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:45 PM IST

मेरठ: मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा लगाए गए एंट्री टैक्स का संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पूरे मामले में राजनीतिक खींचतान भी हो रही है, जिसके चलते कैंट विधायक ने पहले भी बोर्ड मीटिंग में उचित प्रस्ताव रखकर एंट्री टैक्स को 2 महीने के लिए स्थगित करा दिया था. जिसके बाद टोल टैक्स ठेकेदार ने पूरे मामले को हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया, जिसमें वह स्टे लाने में सफल रहे.

मीडिया से बात करते विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल

इसे भी पढ़ें -अमेजन के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज, सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

अगर वर्तमान की स्थिति की बात करें तो एंट्री टैक्स की वजह से लंबे लंबे जाम से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है. पुलिस प्रशासन को भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में मुसीबत झेलनी पड़ रही है. इस मामले में कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि वे जल्दी हाईकोर्ट पहुंच ठेकेदार के स्टे आर्डर को खारिज कराएंगे. कोई भी बात जनता के आगे बड़ी नहीं है, हम कोर्ट के आर्डर का भी सम्मान करते हैं.

Last Updated : Jan 13, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details