उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा: श्रीकांत शर्मा - मेरठ न्यूज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार को पश्चिमांचल विद्युत निगम की मंडलीय बैठक में कार्यों की समीक्षा करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का किसी तरह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे

By

Published : Mar 11, 2020, 9:00 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बार गर्मी में उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, उन्हें गुणवत्तायुक्त बिजली मिलती रहे, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

मीडिया से बातचीत करते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार को पश्चिमांचल विद्युत निगम की मंडलीय बैठक में कार्यों की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी और उपभोक्ता उनके परिवार का हिस्सा हैं. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं की जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाए. गर्मी में बिजली आपूर्ति सुचारू रहे, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मंडलीय बैठक में भी गर्मी के दौरान​ बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार इस बात का भी ध्यान रखती है कि उसके किसी कार्मिक का भी उत्पीड़न न हो.

इस दौरान मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऊर्जा भवन पर चल रहे धरने पर पहुंच कर कर्मचारियों से बात की. उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आप निश्चिंत रहें, आपके हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कर्मचारियों के हितों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान कर्मचारियों ने कुछ अधिकारियों की शिकायत ऊर्जा मंत्री के सामने रखी, जिस पर उन्होंने शिकायत की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही.

ये भी पढ़ें-मेरठ: 4 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details