उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

यूपी के मेरठ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिले का दौरा कर कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात की.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का दौरा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का दौरा

By

Published : May 12, 2021, 9:21 PM IST

मेरठ: ऊर्जा मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को जनपद का दौरा करके कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. श्रीकांत शर्मा ने वहां पर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली. उन्होने फैसिलिटी एलोकेशन सेन्टर में फोन पर मरीजों से बातचीत करके फीडबैक लिया. उन्होंने होम आईसोलेशन, कंट्रोल रूम, बचत भवन का निरीक्षण करके होम आईसोलेटेड मरीजों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री ने मरीजों के स्वस्थ होने की कामना की

इस दौरान मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मरीज की सेवा अपने परिवार के सदस्य की तरह करें और यह सुनिश्चित करें कि मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ न हो. उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेन्टर से कोविड अस्पतालों की माॅनिटरिंग भी की जाए और भर्ती मरीजों से प्रतिदिन फीडबैक लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें अच्छा उपचार, गुणवत्तापरक भोजन और अच्छा वातावरण उपलब्ध हो. श्रीकांत शर्मा ने कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान फैसिलिटी एलोकेशन सेन्टर में नये कोरोना मरीज से फोन पर बात करके फीडबैक लिया, कान्ट्रैक्ट ट्रेंसिग हुई अथवा नहीं इसकी भी जानकारी ली. मरीजों ने बताया कि कान्ट्रैक्ट ट्रेंसिग करायी जा चुकी है. प्रभारी मंत्री ने मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि वर्तमान में 7306 मरीज होम आईसोलेटेड हैं और होम आईसोलेटेड मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा किट भी उपलब्ध कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-'ब्लैक फंगस' से लड़ने को लेकर सरकार की तैयारी शुरू, सीएम ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details