मेरठ :जिले में रविवार देर रात मुठभेड़ (Encounter in Meerut) के दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश अनिल गुर्जर काे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गाेली लगी है. सरधना थाना पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के पास से 4 लाख 50 हजार रुपये के अलावा एक कार भी बरामद की गई है.
एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने सरधना क्षेत्र से एक व्यक्ति की कार और पैसे चुराए थे. मामले की जांच में अनिल गुर्जर का नाम सामने आया था. पुलिस बदमाश काे पकड़ने के लिए प्रयासरत थी. बदमाश काफी शातिर है. उस पर मेरठ और मुजफ्फरनगर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 12 मुकदमे पंजीकृत हैं.
देर रात पुलिस काे जिले के दौराला थाने के गांव मामौरी निवासी बदमाश अनिल गुर्जर पुत्र राम सिंह के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस अलर्ट हाे गई. सरधना थाना पुलिस ने वाहनाें की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान बदमाश कार से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे बदमाश ने कार दौड़ा दी. इसके अलावा पुलिस पर फायरिंग भी करने लगा.