उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़, 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - History Sheeter Salman alias David

मेरठ पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रशीटर को गिरफ्तार किया. बदमाश पर मेरठ और अलीगढ़ में 16 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस काफी वक्त से बदमाश की तलाश में थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 1:50 PM IST

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह

मेरठः जिले के मवाना थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गुरुवार को मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी. पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अभियुक्त पर अलीगढ़ में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मवाना थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर सलमान उर्फ डेविड क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को बदमाश आता दिखा. टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इससे बदमाश डेविड के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ेंःतमंचे से लैस 5 बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा, लूट में विफल होने पर असलहे के बट से किसान को किया घायल

एसी देहात के अनुसार, बदमाश सलमान उर्फ डेविड 2020 से मेरठ के मवाना थाना में वांटेड चल रहा था. मवाना थाने में इस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. डेविड पर अलीगढ़ में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं. वह अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंःआजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी का शूटर गिरफ्तार, आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details