उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सर्राफा व्यापारी को लूटने की थी प्लानिंग - सराफ व्यापारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस चेकिंग करते हुए बाइक सवार चार लोगों को रुकने का इशारा किया. तभी बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपियों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया.

ETV Bharat
पुलिस कि जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल

By

Published : Nov 30, 2019, 2:20 PM IST

मेरठ: जिले में एक बार फिर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. थाना पुलिस ने चेकिंग करते हुए बाइक सवार चार लोगों को रुकने को कहा, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय फायरिंग चालू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया.

पुलिस कि जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल

  • मामला जिले के थाना देहली गेट क्षेत्र का है.
  • थाना दिल्ली गेट को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सर्राफा व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे हैं.
  • सूचना पर थाना पुलिस चेकिंग करते हुए बाइक सवार चार लोगों को रुकने का इशारा किया.
  • बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी तभी जवाबी फायरिंग में आरोपियों पर पुलिस ने भी फायरिंग की.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: लूट का सोना खरीदने वाले दो ज्वैलर्स गिरफ्तार

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राशिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. बदमाश के कब्जे से तमंचा 315 बोर भारी मात्रा में खोखा और जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details