उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः एटीएम लूटने आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल - एटीएम लूटने आया बदमाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की सतर्कता से एटीएम लुटने से बच गया. पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक भागने में सफल रहा. एटीएम लूटने आए बदमाशों के पास से एटीएम तोड़ने के औजार के साथ एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुई है.

घटना के बारे में बताते एएसपी.

By

Published : Jul 28, 2019, 12:51 PM IST

मेरठः थाना गंगा नगर के डिफेंस कॉलोनी के सामने एचडीएफसी एटीएम को बदमाश लूट रहे थे तभी पुलिस को कॉल आया कि एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. एसओ गंगानगर रवि चन्द्रवाल ने मौके पर पहुंचकर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और एक भाग गया. फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है.

एटीएम लूटने आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल.

क्या है पूरा मामला-

  • थाना गंगा नगर के डिफेंस कॉलोनी के सामने एचडीएफसी एटीएम को बदमाश लूट रहे थे.
  • तभी ऑनलाइल तरीके से पुलिस को कॉल आया कि एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
  • एसओ गंगानगर रवि चन्द्रवाल ने मौके पर पहुंचकर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और एक भाग गया.
  • बदमाश हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया उसी दौरान उसका साथी पीछे से पुलिस पर गोली चला दी.
  • आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग किया, जिसमें बदमाश प्रवीण पुत्र लीलू घायल हो गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक हथौड़ी, छेनी और आरी बरामद किया.
  • घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है और फरार की तलाश में कॉम्बिंग जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details