मेरठः जिले में शुक्रवार रात गोकशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल सहित दो गोकशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन गोकश फरार हो गए.
पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, एक गोकश घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक गोकश घायल हो गया. पुलिस ने दो गोकशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन फरार हो गए.
गन्ने के खेत में भिड़ंत
मेरठ पुलिस ने गोकशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर थाना खरखौदा पुलिस ने गन्ने के खेत में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से घायल गोकश समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. तीन गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से देसी तमंचा, कारतूस और पशु काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
बेहोशी का इंजेक्शन देकर करते हैं गोवंश का वध
आपको बता दें कि थाना खरखौदा पुलिस शुक्रवार शाम खासपुर कैली संपर्क मार्ग पर रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि पास के गन्ने के खेत में गोकशी करने वाले 4-5 लोग छिपे हुए हैं. वह गोवंशीय पशु के आने का इंतजार कर रहे हैं. यह लोग नशे का इंजेक्शन लगाकर गोवंश को बेहोश कर देते हैं, जिससे कटान के वक्त उसकी आवाज ना निकले. बेहोशी की हालत में गोवंश का वध करके मांस को ले जाकर बेच देते हैं.
मुठभेड़ में एक गोकश को लगी गोली
एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना खरखौदा पुलिस ने गन्ने के खेत में गोकशी करने की फिराक में छिपे बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस को आत्मरक्षार्थ फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस कि ओर से की गई फायरिंग में मौमीन उर्फ पापड़ पुत्र फारूख निवासी अजराड़ा थाना मुंडाली दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया. दूसरा बदमाश आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र जमील उर्फ भूरा निवासी रसूलनगर थाना खरखौदा भी मौके से पकड़ा गया. पकड़े गए दोनों बदमाशों से दो देसी तमंचे मय जिंदा कारतूस व गोकशी के औजार, एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद हुई है. जबकि तीन बदमाश साबिर पुत्र अंगरेज निवासी हाजीपुर, इकबाल उर्फ चीनी पुत्र नामालूम निवासी अल्लीपुर, शाहरुख उर्फ फारूख पुत्र मौमीन निवासी घोसीपुर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज मेरठ भर्ती किया गया है. घायल फारुख उर्फ पापड़ के खिलाफ विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं.