मेरठ: जिले में पुलिस और गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई. सोमवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक गोकश घायल हो गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोमांस और कटान के औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने घायल गोकश की एक महिला साथी सहित दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
मेरठ में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, एक गोकश घायल - गोकश
यूपी के मेरठ में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने इसके 3 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
मामला किठौर थाना क्षेत्र के कायस्थ बढ्ढा गांव का है. पुलिस को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर सूचना मिली कि किराए के मकान में गोकशी की जा रही थी. जब प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने तराना पत्नी मुंशी और इमरान पुत्र इब्राहिम को 25 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा मौके से उसके 3 साथी भागने में कामयाब रहे. जब पुलिस ने फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के प्रयास किए तो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई गोली लगने से एक गोकश घायल हो गया.