उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल - मेरठ की खबरें

यूपी के मेरठ में चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके साथी की तलाश जारी है.

घायल बदमाश

By

Published : Oct 16, 2019, 8:02 AM IST

मेरठ: जिले की पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार की देर रात थाना गंगानगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है.

मामले की जानकारी देते एसपी देहात.

जानें पूरा मामला

  • मामला थाना गंगा नगर इलाके के ट्रांसलेट स्कूल के पीछे का है, जहां भूड़पुर रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया.
  • बाइक सवारों ने रुकने की बजाय, चेकिंग कर रही पुलिस पर फायर झोंक दिया.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा.
  • बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
  • घायल बदमाश की पहचान शहजाद के रूप में हुई है.
  • शहजाद पर गोवध और पशु क्रूरता के कई मुकदमे दर्ज हैं.
  • फिलहाल शहजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश के साथी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details