मेरठः राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को मेरठ सहित 14 जिलों के तकनीकी विद्युत कर्मचारी एमडी पावर कार्यालय में एकत्र हुए. कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उत्पीड़न का आरोप लगाया.
हर तरह की छुट्टी पर लगायी गयी है रोक
संगठन के गाजियाबाद जिले के अध्यक्ष रामनारायण उपाध्याय ने आरोप लगाया कि ड्यूटी के नाम पर विभाग के अधिकारी तकनीकी कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं. छह दिन लगातार काम करने के बावजूद तकनीकी कर्मचारियों के रविवार के अवकाश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. विभाग के एमडी ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए 31 मार्च तक सभी तकनीकी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का अवकाश दिए जाने से इनकार कर दिया है.