मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान 1 दिसम्बर और मतगणना 3 दिसम्बर 2020 को होनी है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 5 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होगी. नामांकन और मतदान की तैयारियों को लेकर आयुक्त व रिटर्निग ऑफिसर अनीता सी मेश्राम ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों का नामांकन मेरठ कमिश्नरी में ही होगा.
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां प्राथमिकता पर समय से पूर्ण करायें. उन्होंने बताया कि नामांकन में सोशल डिस्टेनसिंग का विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध उन जनपदों में लागू हो गए हैं, जहां विधान परिषद खंड स्नातक तथा खंड शिक्षक निर्वाचन होने हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में सुनिश्चित कराया जाये.
13 नवंबर को होगी नामांकनों की जांच