उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की तैयारी को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक - mlc election in meerut

उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड के स्नातक और शिक्षक निर्वाचक के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मतदान की तैयारियों को लेकर आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि यह मतदान 1 दिसंबर को होगा, जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Nov 4, 2020, 9:45 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान 1 दिसम्बर और मतगणना 3 दिसम्बर 2020 को होनी है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 5 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होगी. नामांकन और मतदान की तैयारियों को लेकर आयुक्त व रिटर्निग ऑफिसर अनीता सी मेश्राम ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों का नामांकन मेरठ कमिश्नरी में ही होगा.

आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां प्राथमिकता पर समय से पूर्ण करायें. उन्होंने बताया कि नामांकन में सोशल डिस्टेनसिंग का विशेष ध्यान रखा जाये. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध उन जनपदों में लागू हो गए हैं, जहां विधान परिषद खंड स्नातक तथा खंड शिक्षक निर्वाचन होने हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में सुनिश्चित कराया जाये.

13 नवंबर को होगी नामांकनों की जांच

अपर आयुक्त रजनीश रॉय ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 13 नवम्बर 2020 को की जायेगी. नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 17 नवम्बर है. उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक होगा. अपर आयुक्त ने बताया कि उक्त निर्वाचन के लिए 28 जनवरी 2020 को अंतिम प्रकाशन पर मेरठ और सहारनपुर मंडल में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 297016 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30012 मतदाता हैं.

नामांकन की तैयारियों का किया निरीक्षण

बैठक के बाद आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कमिश्नर परिसर में दौरा कर नामांकन की तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान जिलाधिकारी के बालाजी, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details