मेरठःमुंडाली थाना क्षेत्र के कुढ़ला गांव में सोफिया (8) का शव सोमवार को घर के बाहर रखे पानी के एक टब में मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है उनकी बच्ची की हत्या कर शव को किसी ने पानी के टब में फेंका है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मृतक बच्ची की हत्या की सूचना चांद मोहम्मद ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि वो रोजाना की तरह अपने काम पर गए थे, जबकि पत्नी घर में काम में लगी थी. इस दौरान उनकी बेटी सोफिया घर के बाहर खेलने गई थी. जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची तो उसकी मां घर के बाहर उसे ढूंढने निकली. इसी दौरान घर के बाहर पानी के टब में बच्ची का शव पड़ा हुआ था.