मेरठ : थाना मेडिकल इलाके के गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से 8 मरीजों की मौत हो गई. मरीज़ों के परिजनों ने न सिर्फ ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, बल्कि गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर दी. अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान कई घंटे तक हंगामा चलता रहा. पुलिस के सामने भी परिजन हंगामा करते रहे.
इसे भी पढ़ें-UP कोरोना अपडेट: सोमवार की सुबह मिले 6850 नए संक्रमित
जानिए क्या है पूरा मामला?
जिला हापुड़ के गांव रावली निवासी रामकुमार ने बताया कि उनके बेटे पवन को निमोनिया की शिकायत होने पर की 10 दिन पहले गढ़ रोड के न्यूटिमा में भर्ती कराया था. उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी. ऑक्सीजन स्तर कम हुआ तो डॉक्टरों ने उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई. अस्पताल प्रशासन ने बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की बात कही. ऑक्सीजन की कमी पड़ते ही न सिर्फ पवन की मौत हो गई बल्कि 7 और मरीजों ने भी दम तोड़ दिया.