मेरठः प्रदेश और जिले में यातायात के नियमों के उल्लंघन के नए आर्थिक दंड लागू किए गए हैं. 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान घर पहुंचते ही युवक को कुछ समझ नहीं आया. एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
मेरठः 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर - मेरठ में चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में यातायात के नियमों के उल्लंघन के नए आर्थिक दंड लागू किए गए हैं. इससे सभी परेशान हैं. ऐसे में 2012 में चोरी हुई बाइक का चालान देख युवक के पैरो तले से जमीन खिसक गई.
चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर
इसे भी पढ़े- सामने आई मऊ पुलिस की दरियादिली, बेसहारा बच्चे का सहारा बने यातायात प्रभारी
क्या है पूरा मामला-
- शाहपीर गेट निवासी आजम ने बताया कि फरवरी 2012 में वह बाजार सामान लेने गया था.
- इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी, इसके बाद उसने इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में लिखवाई थी.
- उसकी चोरी की बाइक का ई चालान उसके घर डाक से पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई.
- उसकी चोरी की बाइक आज भी मेरठ महानगर में दौड़ रही है.
- आजम ने बताया कि उसकी चोरी हुई बाइक का ई चालान उसके घर के पते पर डाक द्वारा पहुंचा.
- वह सीधा एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वहां पहुंचकर अपनी व्यथा एसएसपी को सुनाई.
- अधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.