शाहरुख खान की डंकी मूवी पर मेरठ से संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की खास रिपोर्ट. मेरठ: मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डंकी गुरुवार को रिलीज हो गई. फिल्म को देखने के लिए युवाओं में काफी क्रेज दिखा. डंकी मूवी को देखकर युवा इमोशनल हो गए. बोले, शाहरुख खान ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. फिल्म पारिवारिक है और अब इसे दोबारा परिवार के साथ देखने आएंगे. बता दें, कि डंकी में किंग खान शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बनाया है.
शाहरुख खान की पठान और उसके बाद जवान फिल्म ने बंपर कमाई की थी. जिसके बाद अब सिनेमा घरों में डंकी भी पहुंच चुकी है. इस मूवी को लेकर युवाओं में काफी उत्साह था. फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने इस मूवी को 10 में से 10 अंक दिए. युवाओं का कहना है कि जिस विषय को फिल्म में दिखाया गया है, वह काफी सीख देता है. फिलहाल फिल्म के प्रति युवाओं में खास क्रेज देखा जा रहा है.
कई युवाओं का तो कहना है कि पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है. परिवार के साथ भी वह इस फिल्म को दोबारा देखने पहुंचेंगे. युवाओं ने कहा कि शाहरुख खान की जब भी कोई फिल्म आती है. उसे देखने में देर नहीं करते. कुछ दर्शकों ने कहा कि उन्हें अभिनेता शाहरुख की एक्टिंग बेहद पसंद है. फिल्म के निर्माता की भी दर्शक सराहना करते दिखे. किसी को फिल्म की कॉमेडी पसंद आई तो किसी को विषय.
कई युवाओं ने कहा कि उन्हें शाहरुख की एक्टिंग बेहद पसंद है, इसीलिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने यहां पहुंचे हैं. एनवाई सिनेमा के डिप्टी मैनेजर विनोद शर्मा ने बताया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी जबरदस्त है. ओपनिंग से भी वह खुश हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः 'डंकी' देखने पर मजबूर कर देंगी ये 5 बड़ी बातें, पढ़ने के तुरंत बाद बुक कर लेंगे ऑनलाइन टिकट