उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान, कमिश्नर ऑफिस के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास - 16 हजार का चालान

यूपी के मेरठ में मां की दवाई लेने गए एक युवक का पुलिस ने 16 हजार का चालान काट दिया और उसके साथ अभद्रता भी की. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज युवक ने कमिश्नर ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया.

कमिश्नरी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास.
कमिश्नरी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास.

By

Published : Sep 28, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 9:54 PM IST

मेरठ: जिले में कमिश्नरी ऑफिस चौराहे के पास एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को बचाया. बता दें कि युवक आत्मदाह के लिए अपने माता-पिता के साथ पहुंचा था.

युवक की मानें तो मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के लाल पार्क निवासी अशोक जाटव की पत्नी मुकेश की सोमवार को हालत खराब थी. दंपत्ति का 26 साल का बेटा रोहित अपनी मां की दवाई लेने 27 सितंबर को बाजार गया था. आरोप है कि तभी इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने युवक को बाइक समेत रोक लिया. जब युवक ने बताया कि उसकी मां बीमार है और वह मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर आ रहा है तब भी इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने उसकी एक न सुनी. युवक ने बताया कि इंस्पेक्टर ने उसके साथ अभद्रता की, एनकांउटर की धमकी दी और बाइक का 16 हजार रुपये का चालान काट दिया.

कमिश्नरी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास.

इसे भी पढ़ें-आत्मदाह के प्रयास पर जागे अफसर, एसपी ने दरोगा समेत पांच को किया सस्पेंड

ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से आहत होकर रोहित मंगलवार दोपहर को अपने माता-पिता के साथ कमिश्नर ऑफिस चौराहे के सामने पहुंचा. वहां उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान युवक और उसके माता पिता ने वहां जमकर हंगामा भी किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने युवक को किसी तरह बचाया. पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-सनसनी: दंपती ने कचहरी में बच्चों समेत किया पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास

Last Updated : Sep 28, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details