मेरठः जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पहले तो एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को दोस्त को सौंप दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति के दोस्त ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो शराबी पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
थाना भोजपुर क्षेत्र के कलछीना निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम निवासी आजाद के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ समय तक तो दोनों पति-पत्नी के बीच सब कुछ सही चला और उनके 4 बच्चे भी हुए, लेकिन कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. इस वजह से पीड़िता बीते 3 साल से अपने मायके में रह रही थी और कुछ दिन पहले ही अपने पति के पास गई थी. महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है और शराब के नशे में पति अपने दोस्त को घर लेकर आ गया. अपने दोस्त के सामने उसने पत्नी को सौंप दिया. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने इस मामले में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई.