मेरठ: जिले के थाना कोतवाली इलाके के डालम पाड़ा इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशेड़ी युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. युवक ने खुद को आग लगाकर खिड़की से नीचे कूद गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इससे दो घरों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं, परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.
परिवार से झगड़ा करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
थाना कोतवाली इलाके के मोहल्ला डालम पाड़ा निवासी सचिन शर्मा नाम का युवक नशे का आदि है. जिसके चलते तो अपने भाइयों और परिवार के साथ लड़ता-झगड़ता रहता है. उसकी इन हरकतों की वजह से पत्नी भी अपने मायके चली हुई है. शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे सचिन शर्मा ने अचानक खुद को आग लगा ली और खिड़की से नीचे कूद गया. जिससे आग ऊपर मकान में भी लग गई. आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में परिजनों में सबसे पहले सचिन में लगी आग को बुझाया और उसको अस्पताल में भर्ती कराया.
दो मकानों में लगी आग
उधर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों ने धधकते हुए बराबर के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने छत्तों पर चढ़कर बाल्टियों से पानी छिड़कर कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंची दकमल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया.