मेरठ: पुलिस ने नशे के अवैध धंधे में लिप्त तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति को आज कुर्क कर दिया. मेरठ के शानदार गार्डन कॉलोनी स्थित तस्लीम के आलीशान मकान को पुलिस ने सील कर दिया साथ ही मकान पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया. तस्लीम इस समय जेल में बंद है.
पुलिस ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से तस्लीम पश्चिम उत्तर प्रदेश में नशे के काले कारोबार में न सिर्फ वह खुद बल्कि उसका पूरा परिवार शामिल था. तस्लीम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. तस्लीम पर 53 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. अफीम, चरस, गांजा, कोकीन समेत तमाम ऐसे मादक पदार्थ हैं जो पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के जिलों में तस्लीम और उसका गैंग सप्लाई करता था. तस्लीम के रेलवे रोड स्थित घर को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है. तस्लीम के इस पुराने घर में एक तहखाना भी मिला था. इसी तहखाने से नशे का पूरा सिंडिकेट ऑपरेट होता था.