मेरठ: जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने पहल की है. इसके लिए किठौर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन ड्रोन शुरू किया गया है. जिसमें ड्रोन कैमरे की मदद से अब अपराधियों की शिनाख्त की जाएगी.
मेरठ पुलिस ने इस ऑपरेशन की शुरुआत गोकशी, अवैध हथियार और शराब तस्करी के लिए सबसे कुख्यात इलाके किठौर से की है. शनिवार को गंगा के तराई के इलाके में ड्रोन उड़ाकर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है. पश्चिम यूपी में गोकशी, हथियारों की तस्करी और गंगा किनारे कच्ची शराब के गोरखधंधे से पुलिस परेशान हो गई थी. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हथियारों के सौदागर और कच्ची शराब के तस्कर बाज नहीं आ रहे थे.
यूपी में गोकशी की घटनाओं पर लगाम तो लगाई. लेकिन, ये घटनाएं अब गांव और गंगा इलाके में शुरू हो गई हैं. इनकी रोकथाम के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन चलाया है. खादर इलाके में शनिवार को ड्रोन कैमरे का परिक्षण किया गया. जिसे जमीन पर खड़े होकर पुलिस अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं. गंगा किनारे अपराधी क्या गतिविधियां कर रहे हैं और किस जगह गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं. इन सब पर पुलिस ड्रोन से निगरानी (Monitor crimes in Meerut) कर रही है.