उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में ड्रोन कैमरे से होगी अपराधों की निगरानी - मेरठ में ड्रोन से होगी निगरानी

मेरठ में गोकशी, अवैध शराब, असलाह फैक्ट्री की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शनिवार को किठौर थाना इलाके में पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन का परिक्षण किया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 6:24 PM IST

सीओ किठौर सुचिता सिंह ने बताया किस तरह होगी ड्रोन से निगरानी

मेरठ: जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने पहल की है. इसके लिए किठौर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन ड्रोन शुरू किया गया है. जिसमें ड्रोन कैमरे की मदद से अब अपराधियों की शिनाख्त की जाएगी.

मेरठ पुलिस ने इस ऑपरेशन की शुरुआत गोकशी, अवैध हथियार और शराब तस्करी के लिए सबसे कुख्यात इलाके किठौर से की है. शनिवार को गंगा के तराई के इलाके में ड्रोन उड़ाकर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है. पश्चिम यूपी में गोकशी, हथियारों की तस्करी और गंगा किनारे कच्ची शराब के गोरखधंधे से पुलिस परेशान हो गई थी. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हथियारों के सौदागर और कच्ची शराब के तस्कर बाज नहीं आ रहे थे.

यूपी में गोकशी की घटनाओं पर लगाम तो लगाई. लेकिन, ये घटनाएं अब गांव और गंगा इलाके में शुरू हो गई हैं. इनकी रोकथाम के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन चलाया है. खादर इलाके में शनिवार को ड्रोन कैमरे का परिक्षण किया गया. जिसे जमीन पर खड़े होकर पुलिस अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं. गंगा किनारे अपराधी क्या गतिविधियां कर रहे हैं और किस जगह गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं. इन सब पर पुलिस ड्रोन से निगरानी (Monitor crimes in Meerut) कर रही है.

बतादें, थाना किठौर (Meerut Kithor Police Station) के ललियाना, राधना, गेसूपुर समेत कई गांवों में निगरानी शुरू कर दी गई है. अलग-अलग इलाकों में ड्रोन (Drone camera will monitor crimes in Meerut) से निगरानी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. इससे जल्द ही अपराधिक गतिविधियों पर काबू पाया जा सकेगा. फिलहाल पुलिस का ऑपरेशन कितना रंग लाएगा यह तो समय ही बताएगा. लेकिन पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए प्लान जरूर तैयार कर लिया है और उसे जमीन पर भी उतार दिया है.

सीओ किठौर सुचिता सिंह ने बताया कि किस तरह ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. मॉर्डन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए ड्रोन को उड़ाया गया है. ड्रोन से कवरेज करने पर पता चल जाता है कि अवैध शराब कहां-कहां बन रही है. इस तरह से और भी अपराधों पर अंकुश लग सकेगा.

पढ़ें-मेरठ में दबंगों ने गर्भवती महिला व बच्चों को जमकर पीटा, देखें लाइव वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details