मेरठ :राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार प्रजापति ने शनिवार को सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों द्वारा की गई शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लें तथा उसका निस्तारण पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करें.
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को सही जानकारी देने के उद्देश्य से कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित करायी जाए. उन्होंने एसपी क्राइम से कहा कि जनपद में पिछले 3 वर्षों में कितनी एफआईआर दर्ज हुई है उसका डाटा आयोग को उपलब्ध कराएं. उसमें हत्या, बलात्कार आदि का वर्गीकरण करते हुए यह भी बताएं कि उनमें से ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों के विरुद्ध कितने मुकदमे दर्ज हुए हैं. साथ ही थानेदारों द्वारा आमजन के फोन न उठाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
मिड डे मील की ली जानकारी
इसके अलावा उन्होंने मिड डे मील के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा कि इस योजना का लाभ कितने बच्चों को दिया जा रहा है. हर ग्राम में प्राथमिक विद्यालय है अथवा नहीं. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 169000 बच्चों को मिड डे मील का लाभ दिया जा रहा है और प्रत्येक ग्राम में प्राथमिक विद्यालय हैं.