उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक

यूपी के मेरठ जिले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार प्रजापति ने शनिवार को सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी आमजन का फोन आवश्यक रूप से उठाएं. आमजन जरूरत व मदद के लिए आपको कॉल करते हैं.

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने की बैठक.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने की बैठक.

By

Published : Sep 13, 2020, 4:52 PM IST

मेरठ :राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार प्रजापति ने शनिवार को सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों द्वारा की गई शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लें तथा उसका निस्तारण पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करें.

उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को सही जानकारी देने के उद्देश्य से कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित करायी जाए. उन्होंने एसपी क्राइम से कहा कि जनपद में पिछले 3 वर्षों में कितनी एफआईआर दर्ज हुई है उसका डाटा आयोग को उपलब्ध कराएं. उसमें हत्या, बलात्कार आदि का वर्गीकरण करते हुए यह भी बताएं कि उनमें से ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों के विरुद्ध कितने मुकदमे दर्ज हुए हैं. साथ ही थानेदारों द्वारा आमजन के फोन न उठाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

मिड डे मील की ली जानकारी

इसके अलावा उन्होंने मिड डे मील के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा कि इस योजना का लाभ कितने बच्चों को दिया जा रहा है. हर ग्राम में प्राथमिक विद्यालय है अथवा नहीं. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 169000 बच्चों को मिड डे मील का लाभ दिया जा रहा है और प्रत्येक ग्राम में प्राथमिक विद्यालय हैं.

अवैध कालोनियों की ली जानकारी

बैठक में मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा कि जनपद में कितनी अवैध कॉलोनी एमडीए द्वारा चिन्हित की गई है, तथा इनके अधिकृत होने की प्रक्रिया क्या है. जिस पर एमडीए टाउन प्लानर ने बताया कि जनपद में 204 अवैध कॉलोनी चिन्हित की गई हैं. अनाधिकृत कॉलोनी को अधिकृत कॉलोनी में परिवर्तित करने की एक प्रक्रिया है जो की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर होती है. साथ ही बैठक में डॉ लोकेश कुमार प्रजापति ने सरकारी योजनाओं के बारे में भी अधिकारियोंं से जानकारी ली.

छात्रवृत्ति के बारे में ली जानकारी

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एमएस कंडवाल ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2629 छात्र छात्राओं को पूर्व दशम छात्रवृत्ति के तहत 56.42 लाख रुपए वितरित किए गए. वित्तीय वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 25411 छात्र-छात्राओं को 1092.11 लाख रुपए वितरित किए गए. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 592 संस्थानों के 20677 छात्राओं को 3679.20 लाख रुपए की शुल्क प्रतिपूर्ति दी गई. शादी अनुदान योजना अंतर्गत 764 लाभार्थियों को 152.80 लाख रुपए की धनराशि से लाभान्वित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details