मेरठ: एक तरफा प्यार में पागल होकर युवती और उसके पिता की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. थाना कंकरखेड़ा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है.
मेरठ: पिता-पुत्री की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - double murder case accused arrested
यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 27 जून को हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक तरफा प्यार में पागल होकर पड़ोस की युवती और उसके पिता की हत्या कर दी थी.
पुलिस कर्मियों पर चलायी गोली
पुलिस को सामने देख बाइक सवार दो युवकों ने रिवेरा मण्डप के पास खाली प्लॉट में अपनी बाइक मोड़ ली और पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम सागर पुत्र नरेश बताया, जबकि अपने फरार हुए साथी का नाम रोहित पुत्र ओमवीर निवासी शिवपुरम थाना टीपीनगर बताया.
शादी से दो दिन पहले की थी युवती और उसके पिता की हत्या
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सागर दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहा था. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. आरोपी सागर ने 27 जून की रात में अपने पड़ोस की ही एक युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. युवती का भाई भी घटना में घायल हुआ था. युवती की 29 जून को बारात आनी थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है.