उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भाशय में थी 8 किलो की गांठ, हुआ सफल ऑपरेशन - जनाना अस्पताल में गर्भाशय का ऑपरेशन

जयपुर के जनाना अस्पताल के चिकित्सकों ने एक सफल ऑपरेशन करते हुए महिला को नया जीवनदान दिया है. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर महिला के गर्भाशय से 8 किलो की गांठ निकाली है.

महिला का  सफल ऑपरेशन.
महिला का सफल ऑपरेशन.

By

Published : Jan 2, 2021, 8:11 PM IST

जयपुर. जनाना अस्पताल के चिकित्सकों ने एक सफल ऑपरेशन करते हुए महिला को नया जीवन दिया है. दरअसल महिला के गर्भाशय से चिकित्सकों ने 8 किलो की गांठ को सफल ऑपरेशन कर निकाला है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला मेरठ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

महिला का सफल ऑपरेशन.

चिकित्सकों ने बताया कि महिला की उम्र 38 साल है और लंबे समय से इस गांठ के चलते काफी परेशान हो रही थी और इस ऑपरेशन को जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने किया है. अस्पताल की अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने बताया कि मेरठ से इलाज करवाने आई मुन्नी पांडे का गर्भाशय से गांठ हटाने का ऑपरेशन सफल रहा है. ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भाशय से 8 किलो की गांठ निकाली गई है.

महिला को गांठ के चलते सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी. अस्पताल अधीक्षक पुष्पा नागर और ओपीडी इंचार्ज रमेश सैनी के अनुसार इस तरह की गांठ सामान्य है, लेकिन इतनी बड़ी गांठ के होने के कारण महिला को चलने, सांस लेने और पाचन तक में परेशानी आ रही थी.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफल, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा- वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान तैयार

डॉ. पुष्पा नागर के अलावा डॉ. सी.एस. चटर्जी और डॉ. त्रिशला जैन के साथ ऑपरेशन टीम में शामिल डॉ. ऋचा, डॉ.आकृति, डॉ.सपना, डॉ. निहार, मनका, राकेश यादव , दर्शना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. साथ ही ओटी प्रभारी डॉ. सीएस चटर्जी बताया कि अस्पताल में हमनें गर्भाशय से गांठ निकालने का यह पहला ऑपरेशन किया है, इसलिए बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details