मेरठ: जिले में कोरोना वायरस के चलते हो रही मौतों के लिए डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच कोविड अस्पताल से हौसला बढ़ाने वाली कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जी हां, मेरठ स्थित एक कोविड अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ ने संक्रमित महिला का जन्मदिन मना कर न सिर्फ महिला की इच्छा पूरी की, बल्कि कोविड वार्ड में केक काट कर हैप्पी बर्थडे टू यू गाना भी गाया. बकायदा केक काट कर महिला के जन्मदिन का जश्न मनाया गया. केक खाया और अन्य मरीजों को भी खिलाया गया. बीमारी से जूझ रही महिला का जन्मदिन मनाए जाने से उसके चेहरे पर खुशी झलक आई. डॉक्टरों की इस पहल की वार्ड में भर्ती सभी मरीजों ने सराहना की है.
कोविड वार्ड में मना महिला मरीज का जन्मदिन
यूं तो कोविड वार्ड के नाम से ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन, मेरठ के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित महिला के जन्मदिन मनाने की वायरल तस्वीरों ने मरीजों में न सिर्फ आत्मविश्वास भर दिया है, बल्कि डॉक्टरों एवं स्टाफ के लिए भी विश्वास जगाया है. महामारी के इस दौर में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमित महिला का जन्मदिन मनाकर मिसाल पेश की है. डॉक्टरों ने महिला से केक कटवाया. इस दौरान पूरा वार्ड हैप्पी बर्थडे टू यू से गूंज उठा. कोविड वार्ड में तैनात स्टाफ और वहां भर्ती मरीजों ने हैप्पी बर्थडे टू यू गाकर महिला को जन्मदिन की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें-देश में कम हुए कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस