मेरठ: कोरोना वायरस के चलते मेरठ जिले में डीएम अनिल ढींगरा ने 31 मार्च तक सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम और स्वीमिंगपूल आदि बन्द करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने अपने आदेश में कहा कि इसका कड़ाई से पालन किया जाए. डीएम ने अपने आदेश में कहा कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ: सभी मल्टीप्लेक्स, जिम, सिनेमा हाल 31 मार्च तक बंद - मेरठ समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल आदि बंद करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने इसका कड़ाई से पालन करने की बात कही है.
जिलाधिकारी ने दिया आदेश 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमा हॉल
वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लगातार विदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी कर रहा है. मेरठ से कोरोना संदिग्ध की नौ टेस्ट रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई हैं. ये सभी अभी तक निगेटिव आयी हैं. रविवार को तीन ब्लड सैंपल लैब में भेजे गए हैं. अभी उनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.