उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : डीएम और नोडल अधिकारी ने जाना वार्डों की साफ-सफाई का हाल - मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने किया निरीक्षण

जनपद मेरठ में नोडल अधिकारी पवन कुमार और डीएम अनिल ढींगरा ने शनिवार को जिले के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लिया.

वार्ड 27 पल्हैडा में निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी, डीएम और अन्य अधिकारी
वार्ड 27 पल्हैडा में निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी, डीएम और अन्य अधिकारी

By

Published : Jul 19, 2020, 2:47 AM IST

मेरठ : नोडल अधिकारी पवन कुमार और डीएम अनिल ढींगरा ने शनिवार को जिले के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगरीय क्षेत्र के वार्डों में जाकर वहां की साफ-सफाई की हकीकत के बारे में जानकारी की. लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद हैं या नहीं यह भी बाजारों में जाकर देखा. वार्ड 27 के पल्हैड़ा का निरीक्षण कर सर्वे अभियान की स्थिति को जाना.

एंटीजन किट से कराएं टेस्ट

वार्ड 27 पल्हैडा में मिले कोरोना मरीजों के बाद यहां संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे अभियान चलाया गया. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि पॉजिटिव मिले मरीजों को श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, एमएसवाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि यदि जरूरत हो तो यहां एंटीजन टेस्ट कराया जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क का करें इस्तेमाल

नोडल अधिकारी पवन कुमार ने वार्ड 27 में साफ-सफाई अभियान व लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. यहां के सभी बाजार बंद मिले, सफाई कर्मी भी मौके पर मिले. नोडल अधिकारी पवन कुमार ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. प्रदेश सरकार ने 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन आमजन के हित के लिए ही पूरे प्रदेश में लगाया है. आमजन इसका पालन करें, अपने घरों पर रहें, जरूरी हो तभी घर से बाहर आए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए.

चलाए गए अभियान का लें फीड बैक

नोडल अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सफाई अभियान को गंभीरता पूर्वक लें. विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान का लोगों से फीड बैक लें. संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान को पूरी गंभीरता व निष्ठा से पूरा करें.

शहर के बाजारों का जाना हाल

डीएम और नोडल अधिकारी ने दिन में शहर के व्यस्त और मुख्य बाजार बेगमपुल, आबूलेन, भैंसाली बस अड्डा आदि का दौरा किया. इस दौरान उन्हें सभी जगह बाजार बंद मिले. इस दौरान नगर आयुक्त अरविंद चौरसिया, सीएमओ डॉ. राजकुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीस अहमद, बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details