उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Divya Kakran Wedding : शादी के बंधन में बंधीं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान, आशीर्वाद देने पहुंचीं कई हस्तियां - दिव्या काकरान की शादी

अंतर्राष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान (Divya Kakran Wedding) मंगलवार की रात बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप सिंह के साथ सात फेरे लिए. शादी समाराेह में कई जनप्रतिनिधियाें ने भी शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 11:47 AM IST

पहलवान दिव्या काकरान मंगलवार की रात शादी के बंधन में बंध गईं.

मेरठ :अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान मंगलवार की रात शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप सिंह के साथ सात फेरे लिए. मेरठ के दिल्ली रोड स्थित एक मंडप में शादी की सभी रस्में पूरी हुईं. मुजफ्फरनगर की रहने वाली अर्जुन अवार्डी दिव्या की शादी में रिश्तेदार और पारिवारिक मित्रों के अलावा कई मंत्री भी शामिल हुए. इसके अलावा कई खिलाड़ी भी इस खास पल के गवाह बने.

बता दें कि सोमवार की शाम से ही दिव्या की शादी की रस्में शुरू हो गईं थीं. दिव्या की शादी समारोह में ही उनके भाई दीपक काकरान की मंगनी भी नीना के साथ हुई. नीना डायटीशियन हैं. अब से डेढ़ महीने पहले दिव्या काकरान की सगाई शामली के गांव जाफरपुर निवासी सचिन प्रताप के साथ हुई थी. सचिन प्रताप मेरठ में नेशनल बॉडी बिल्डर प्लेयर हैं. उनके पिता मेरठ में ही पीटीएस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं. वह बतौर इंस्ट्रक्टर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देते हैं. सचिन भी पिता के साथ ही मेरठ में रहते हैं.

सचिन प्रताप सिंह नेशनल बॉडी बिल्डर प्लेयर हैं.
मेरठ में धूमधाम के साथ पहलवान दिव्या काकरान की शादी हुई.

मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित देवराना रिजॉर्ट में सगाई का कार्यक्रम हुआ था. दिव्या काकरान के पिता पहलवान सूरज काकरान और सचिन के दादा भोपाल सिंह पुराने दोस्त हैं. इसी दोस्ती को अब दोनों परिवारों ने रिश्ते में बदल दिया है. वाराणसी से पंडित शादी की रस्में पूरी कराने के लिए आए थे. समाराेह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी शरीक हुए. इसके अलावा केंद्रीय पशुधन मंत्री डॉ. संजीव बालियान और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत खेल इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

समाराेह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी शरीक हुए.
शादी समाराेह में खेल जगत से जुड़े कई लाेगाें ने भी शिरकत की.

पहलवान दिव्या काकरान नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं. वह कई पदक भी जीत चुकी हैं. बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. वर्ष 2020 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. बीते कुछ समय पूर्व जब ब्रजभूषण के खिलाफ खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे थे तो दिव्या काकरान उनके समर्थन में खड़ी हो गईं थीं. दिव्या ने बताया कि 2020 में ओलंपिक में क्वालीफाई करने में सफलता नहीं मिल पाई थी. अब 2024 के ओलंपिक में सचिन के साथ मिलकर क्वालीफाई करने की पूरी काेशिश करूंगी.

यह भी पढ़ें :यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों का करना पड़ता है नामकरण, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details