मेरठः मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम (Kailash Prakash Stadium) में मंडलीय गेम्स के ट्रायल (Divisional Games Trials in Meerut) आज से शुरू होने जा रहे हैं. इन ट्रायल में छह जिलों के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. पुरुष हैंडबाल, महिला वॉलीबॉल व महिला फुटबॉल आदि गेम्स के लिए ट्रायल लिए जाएंगे.
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मेरठ समेत हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ी आज से ट्रायल देंगे. ट्रायल कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होंगे. उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंडलीय गेम्स के ट्रायल में शामिल किया गया है. यहां से सफल होने पर खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय और फिर राष्ट्रीय गेम्स के ट्रायल तक पहुंच सकते हैं.
कब किस खेल का ट्रायल
- सीनियर पुरुष हैंडबॉल - तीन नवंबर
- सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम - आठ नवंबर
- सीनियर महिला फुटबाल टीम -15 नवंबर
- कुश्ती सीनियर पुरुष वर्ग -18 नवंबर
- कबड्डी सीनियर पुरुष वर्ग -23 नवंबर
- हॉकी सीनियर पुरुष वर्ग -28 नवंबर