उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को मिल गया उनका प्यारा डॉगी, पुलिस वालों को मिली राहत - मेरठ में मंडलायुक्त का कुत्ता लापता

मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे का डॉगी मिल गया है. उनको डॉगी उनके आवास से कुछ दूरी पर मिला. कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर डॉगी के मिलने की जानकारी खुद साझा की.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Jun 27, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 12:45 PM IST

मेरठ:कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. को उनका डॉगी मिल गया है. उनका डॉगी साइबेरियन हस्की ब्रीड नस्ल का है. डॉगी गायब होने से पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे. हालांकि, पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. अब डॉगी के सकुशल मिलने की जानकारी सोशल मीडिया पर कमिश्नर ने खुद साझा की है. मंडलायुक्त को डॉगी उनके आवास से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर मिल गया. कमिश्नर का डॉगी पांडवनगर क्षेत्र से बरामद किया गया.

बता दें कि रविवार को उस वक्त डॉगी अचानक लापता हो गया था. जब कमिश्नर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर उनके कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई थीं. तभी दिन ढलने के बाद अचानक उनका डॉगी कहीं लापता हो गया था.

पूरे मामलर को गोपनीय रखने की कोशिश हुई. लेकिन, बात खुल गई. हालांकि, मौन धारण किए हुए कई अफसरों ने स्वीकार किया कि कमिश्नर का डॉगी कहीं चला गया है. लेकिन, खुलकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं था. पुलिस और प्रशासन ने इसे एक बड़ी चुनौती के तौर पर लिया और सफलता मिल गई. गौरतलब है कि घर-घर जाकर अलग-अलग टीमें बनाकर कुत्ते की तलाश की गई थी.

कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने डॉगी के खोने की पूरी कहानी बताई. साथ ही उन्होंने अब सिलसिलेवार यह भी जानकारी साझा की कि किस तरह उनका डॉगी घर से अचानक गायब हो गया था और फिर कैसे ये मेरठ के एक शहरवासी को मिला और उसके बाद किस तरह से वापस उन तक पहुंचा. मेरठ कमिश्नर ने डॉगी मिलने पर धन्यवाद भी लिखा है.

जानिए क्या लिखा कमिश्नर ने
मेरठ मंडलायुक्त ने लिखा, 'मेरे खोए हुए कुत्ते के बारे में कुछ कहानियां चल रही हैं, लेकिन असल में ये हुआ था कि घर का गेट खुला होने की वजह से गलती से घर से बाहर चला गया था और फिर खो गया था. मेरठ के एक नेक नागरिक को सड़क पर घूमते हुए मिला, जिसके बाद वो उसे अपने घर ले गए और उसकी देखभाल भी की. आखिर में जब उन्हें यह जानकारी हुई कि कुत्ता कमिश्नर का है तो वापिस कर दिया.

यह भी पढ़ें:गलत ऑपरेशन का आरोप, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निजी अस्पताल का पंजीकरण रद्द

Last Updated : Jun 27, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details