मेरठ:कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. को उनका डॉगी मिल गया है. उनका डॉगी साइबेरियन हस्की ब्रीड नस्ल का है. डॉगी गायब होने से पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे. हालांकि, पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. अब डॉगी के सकुशल मिलने की जानकारी सोशल मीडिया पर कमिश्नर ने खुद साझा की है. मंडलायुक्त को डॉगी उनके आवास से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर मिल गया. कमिश्नर का डॉगी पांडवनगर क्षेत्र से बरामद किया गया.
बता दें कि रविवार को उस वक्त डॉगी अचानक लापता हो गया था. जब कमिश्नर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर उनके कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई थीं. तभी दिन ढलने के बाद अचानक उनका डॉगी कहीं लापता हो गया था.
पूरे मामलर को गोपनीय रखने की कोशिश हुई. लेकिन, बात खुल गई. हालांकि, मौन धारण किए हुए कई अफसरों ने स्वीकार किया कि कमिश्नर का डॉगी कहीं चला गया है. लेकिन, खुलकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं था. पुलिस और प्रशासन ने इसे एक बड़ी चुनौती के तौर पर लिया और सफलता मिल गई. गौरतलब है कि घर-घर जाकर अलग-अलग टीमें बनाकर कुत्ते की तलाश की गई थी.