मेरठ: उद्यमियों की समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी ने जिले में लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. साथ ही समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
'समस्याओं का जल्द किया जाएगा निवारण'
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा. उन्होंने मेरठ में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस पर आरएम यूपीएसआईडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम) ने बताया कि कताई मिल में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है. इस अवसर पर कुल 24 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें :हत्या मामले में 34 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, एडीजी से मिला परिवार
शुद्ध रेवडी भंडार और मार्सल स्पोर्टस के मानचित्र स्वीकृति के प्रकरण पर एमडीए के टाउन प्लानर ने बताया कि यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने श्रम विभाग ने औद्योगिक इकाइयों को बिल्डिंग एंड कन्स्ट्रक्शन लेबर वेलफेयर एक्ट मामले में श्रम विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए.