उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ लॉकडाउन: इलाज के लिए मरीजों को नहीं होगी परेशानी, डॉक्टर फोन पर देंगे सलाह - मेरठ में कोरोना वायरस

यूपी के मेरठ में स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के 19 डॉक्टरों को फोन कॉल पर ही मरीजों को सलाह देने के लिए तैनात किया है. इन सभी डॉक्टरों के नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं, ताकि मरीज उन पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकें.

इलाज के लिए मरीजों को नहीं होगी परेशानी
इलाज के लिए मरीजों को नहीं होगी परेशानी

By

Published : Apr 18, 2020, 1:51 PM IST

मेरठ: जिले में लॉकडाउन के चलते किसी मरीज को परेशानी न हो इसके ​लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के 19 डॉक्टरों को फोन कॉल पर ही मरीजों को सलाह देने के लिए तैनात किया है. डॉक्टरों की इस टीम में फिजिशियन, सर्जन और अन्य स्पेशलिस्ट शामिल हैं. सभी डॉक्टरों के मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक किए गए हैं.

सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर रहेंगे तैनात
लॉकडाउन के कारण प्रावइेट और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद है. ओपीडी बंद होने से बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के आदेश पर जिला अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 19 डॉक्टरों की तैनाती की गई है.

सभी डॉक्टरों के नंबर सार्वजनिक किए गए सार्वजनिक
जिला अस्पताल में तैनात किए गए सभी डॉक्टर अपने मोबाइल फोन पर मिलने वाली मरीजों की कॉल को अटेंड करेंगे. इसके साथ ही उनकी बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर इलाज बताएंगे. इन सभी डॉक्टरों के नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं, ताकि मरीज उन पर कॉल कर अपनी समस्या बता सके.


जिला अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है. डॉक्टरों की टीम में विशेषज्ञ शामिल है. इस कदम से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. फोन पर ही डॉक्टर से सलाह के बाद वह दवा का सेवन कर सकेंगे.
-डॉ. राजकुमार, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details