मेरठ: जिले में लॉकडाउन के चलते किसी मरीज को परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के 19 डॉक्टरों को फोन कॉल पर ही मरीजों को सलाह देने के लिए तैनात किया है. डॉक्टरों की इस टीम में फिजिशियन, सर्जन और अन्य स्पेशलिस्ट शामिल हैं. सभी डॉक्टरों के मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक किए गए हैं.
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर रहेंगे तैनात
लॉकडाउन के कारण प्रावइेट और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद है. ओपीडी बंद होने से बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के आदेश पर जिला अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 19 डॉक्टरों की तैनाती की गई है.