उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो साल बाद शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने किया विशेष इंतजाम - meerut latest news

मेरठ में कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 2 वर्षों के बाद शुरु हो रहे इस कावड़ यात्रा को लेकर एसपी ट्रैफिक जे के श्रीवास्तव ने कहा कि सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.

etv bharat
मेरठ में कावड़ यात्रा

By

Published : Jul 4, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 8:51 PM IST

मेरठ/मुजफ्फरनगर :दो साल बाद प्रदेश में कावड़ यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है. इसी कड़ी में मेरठ जनपद से प्रत्येक वर्ष लगभग लाखों शिवभक्त अपने-अपने गन्तव्य से कावड़ लेकर जाते हैं. यहां देश के कई पड़ोसी राज्यों के शिवभक्त दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से भी आने जाने के लिए मेरठ जनपद की सीमाओं से होकर गुजरते हैं. ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी प्रशासन की हो जाती है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. सावन महीने की शीघ्र ही शुरुआत होने वाली है.

देश में कोरोना महामारी की वजह से बीते 2 वर्षों से कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ था. लेकिन इस बार प्रदेश सरकार की तरफ से कावड़ यात्रा पर हरी झंडी दे दी गई है. जिसके बाद से मेरठ जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं कि किस मार्ग में परिवर्तन किया जाए. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी पूति तरह से बहाल रहे और शिवभक्तों को भी किसी तरह की समस्या न उठानी पड़े.

दो साल बाद शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने किया विशेष इंतजाम


एसपी ट्रैफिक जे के श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि गंगनहर के किनारे-किनारे शिव भक्त कावड़िये लाखों की संख्या में कावड़ लेकर जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा के विशेष इंतजाम तो रहेंगे ही और विशेष तौर वेरिकेटिंग गंगनहर के नजदीक की जाएगी. सुरक्षा के लिए विशेष रूप से गोताखोरों की टीम भी मौजूद रहेगी.

यह भी पढ़ेंः इन पांच गांवों में मिलेंगी शहर जैसी सुविधाएं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से होगा कायाकल्प

मुख्यविकास अधिकारी शशांक चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार प्रशासन का प्रयास है कि दो साल के बाद शुरु हुई कावड़ यात्रा में कोई कमी न रह जाए. इस कावड़ यात्रा के आयोजन में लाखों की संख्या में शिवभक्तों की संख्या रहेगी, जो पूर्व के वर्षों से काफी अधिक है.

कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट
कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर एसएसपी ने सोमवार को स्वयं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी विनीत जयसवाल ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ एसपी सिटी, एसपी देहात व एसपी यातायात, सीओ सिटी व सीओ कांवड़ मौजूद रहे. एसएसपी विनीत जयसवाल ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिव चौक, रुडकी रोड, रामपुर तिराहा, सिसौना कट, बझेडी अंडरपास, मदिना चौक आदि स्थानों का जायजा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 4, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details